शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

मेघालय में ‘बेहदीनखलम महोत्सव’ मनाने के लिए हजारों लोग बारिश में भी छाता लेकर पहुंचे

Devotees and visitors throng the venue of the Behdienkhlam festival.
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आइए आज आपको पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय लिए चलते हैं । वैसे तो यह राज्य अपनी सुंदरता और हरे-भरे खूबसूरत नजारे के लिए ज्यादा जाता है। ‌ लेकिन हर साल बारिश के मौसम में यहां का एक ऐसा महोत्सव जो पूरे देश भर में सुर्खियों में छाया रहता है। इस महोत्सव को मनाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। मेघालय के लोगों को इसमें गहरी आस्था है। ‌मेघालय में हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक बेहदीनखलम महोत्सव मनाया गया। बता दें कि प्रसिद्ध और मनोरंजक ‘बेहदीनखलम महोत्सव’ एक सांस्कृतिक अवसर है जो एक अच्छी फसल के लिए देवता से आशीर्वाद के लिए राज्य में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल महोत्सव के दौरान भारी बारिश हो रही थी मगर फिर भी लोग छाता लेकर घरों से बाहर निकले और अपने देवता से आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: