

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड में हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी कई दिनों से बम बम भोले के जयकारों से गूंज रही है। 14 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है। हर की पैड़ी पर कई राज्यों के कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड की धामी सरकार ने हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं। कांवड़ यात्रा की पूरी तरह से सीएम धामी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हर की पैड़ी पर हर रोज शिव भक्तों की भारी भीड़ है। शुक्रवार दोपहर बाद हरिद्वार में अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से हरकी पैड़ी समेत कई स्थानों पर फूल बरसाकर कावड़ियों का स्वागत किया। हेलीकॉप्टर से बरसे फूलों से शिवभक्त भी भक्ति में लीन हो गए। इस बीच पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा का वाटर लेवल काफी बढ़ गया है। तेज धार की वजह से 18 कांवड़िए बह गए। सेना और पुलिस की टीम ने उनका रेस्क्यू किया। बता दें कि कांवड़ यात्रा 26 जुलाई तक चलेगी।