

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र से पहले नए नियम बनाए गए । नए नियमों में संसद की कार्यवाही के दौरान असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल और संसद परिसर में धरना प्रदर्शन पर भी रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए गए। पिछले दिनों केंद्र सरकार के खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाने पर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है।
संसद के मानसूत्र सत्र में विपक्ष ने महंगाई को मुद्दा बना लिया है। हंगामे की वजह से बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में महंगाई और खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाने का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी ने सिलेंडर उठा विरोध किया। कांग्रेस की सांसद फूलो देवी का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।