
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
श्रीलंका में जारी आर्थिक और सियासी संकट के बीच आज देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव हो गया है और रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। नए राष्ट्रपति नवंबर 2024 तक पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए पद पर रहेंगे।
बता दें कि इससे पहले विक्रमसिंघे श्रीलंका के 6 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। बीते दिनों सियासी उथल-पुथल के बीच उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभा रहे थे।
मालूम हो की श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबया की जगह राष्ट्रपति बनने वाले उम्मीदवार त्रिपक्षीय मुकाबले में जीत कर एक ऐसे देश के राष्ट्रपति बनेंगे जो पहले ही कंगाल हो चुका है। श्रीलंका में 22 मिलियन लोग खाने, ईंधन और दवाईयों की किल्लत झेल रहे हैं।