
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अमेरिका में राष्ट्रपति की सत्ता संभालने के बाद जो बाइडेन सऊदी अरब के प्रिंस से बात करने से इनकार करते रहे । लेकिन शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सऊदी अरब पहुंचे तब पूरे दुनिया भर में यह खबर सुर्खियों में आ गई। राष्ट्रपति बाइडेन और सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक दूसरे से खुशनुमा माहौल में मुलाकात की। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन को लेकर सऊदी अरब की आलोचना करते रहे, लेकिन जेद्दा में उनकी अगवानी प्रिंस मोहम्मद ने ही की। इस करीबी को ईरान के बढ़ते खतरे से जोड़ा जा रहा है। बाइडेन इजराइल से सऊदी अरब के लिए सीधे उड़ान भरने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति भी बन गए।