रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

NIRF Rankins 2022: चौथे साल भी मद्रास आईआईटी देश का टॉप संस्थान रहा, एनआईआरएफ ने जारी की लिस्ट

NIRF Rankins 2022
NIRF Rankins 2022
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मद्रास की आईआईटी लगातार चौथे साल पूरे देश में पहले स्थान पर रही। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क इस साल की लिस्ट आज जारी की। जिसमें मद्रास आईआईटी संस्थान टॉप पर रहा। ‌जबकि दूसरा स्थान आईआईएससी बेंगलुरु, तीसरा स्थान आईआईटी बॉम्बे, चौथा स्थान आईआईटी दिल्ली, पांचवां स्थान आईआईटी कानपुर ने हासिल किया। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में जेएनयू दूसरे और जामिया तीसरे नंबर पर रहा। वहीं टॉप मेडिकल कॉलेज में एम्स दिल्ली पहले नंबर पर है। कालेजों की श्रेणी में मिरांडा हाउस ने पहला स्थान, हिंदू कॉलेज ने दूसरा स्थान, प्रेसीडेंसी कॉलेज ने तीसरा स्थान और लोयला कॉलेज चेन्नई ने चौथा स्थान हासिल किया । लेडी श्रीराम कलेज फॉर वुमेन ने इस वर्ष पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि पिछले वर्ष उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लिस्ट में देश के सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज समेत कुल 11 कैटेगरीज में टॉप संस्थानों की रैंकिंग की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हर कैटेगरी के टॉप तीन संस्थानों को सम्मानित किया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: