
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारत को दुनिया में युवाओं का देश कहा जाता है। भारतीय युवा पूरे दुनिया भर में अपना परचम लहरा रहे हैं। लेकिन पिछले दिनों जारी एक रिपोर्ट में भारत की चिंता बढ़ा दी है। आने वाले समय में भारत तेजी से बूढ़ा होने लगेगा। 14 साल बाद यानी 2036 में हर 100 लोगों में सिर्फ 23 युवा और 15 बुजुर्ग होंगे। यह अनुमान मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन की यूथ इन इंडिया-2022 की रिपोर्ट में लगाया गया है। फिलहाल देश के हर 100 लोगों में 27 युवा और 10 बुजुर्ग हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2036 तक युवाओं की संख्या ढाई करोड़ कम हो जाएगी। बुजुर्गों की आबादी बढ़ने से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और वेलफेयर स्कीम्स की मांग पैदा होगी। वहीं सोशल सिक्योरिटी का भी दबाव बढ़ेगा।