
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कोरोना वायरस से बचाने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने आज बूस्टर डोज के लिए बड़ी राहत दी है। देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जाएगी। बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त है, जबकि बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होता है। इससे पहले हाल ही में सरकार ने बूस्टर डोज लगाने के समय अंतराल को भी कम कर दिया था। इसके बाद से दूसरा डोज लगाने के 6 महीने बाद ही लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे, जो पहले वक्त 9 महीने का हुआ करता था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगी।