गोवा में जारी संकट के बीच उत्तराखंड में कांग्रेस के तीन सीनियर नेताओं ने आम आदमी पार्टी का थामा दामन

Uttarakhand: Three Congress leaders quit party, join AAP
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दो दिनों से गोवा में कांग्रेस विधायकों के बागी तेवरों से पार्टी हाईकमान परेशान है। बागी विधायकों से बात करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को बातचीत के लिए गोवा की राजधानी पणजी भेजा है। इस बीच उत्तराखंड में भी कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा। तीन सीनियर नेताओं ने पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन और पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी ने राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ती जा रही है। ऐसे में पार्टी से इस्तीफा देना ही सही फैसला था। इस मौके पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: