दिल्ली में बिजली होगी महंगी, 2 से 6% तक की बिजली की दरों में बढ़ोतरी

Electricity bills in Delhi go up with 2% to 6% rise
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली सरकार अब जल्दी राजधानी दिल्ली में बिजली कई कीमतों में बदलाव करने वाली है। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग यानी DERC ने पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट को इसके लिए मंजूरी दे दी है।
जिसके बाद अब राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 2% से 6% की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। जिसमें
BSES यमुना इलाके में बिजली के कीमतों में 6% ,BSES राजधानी में 4% और TPDDL के इलाकों में 2% बिजली की दरों में इजाफा की जा रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: