रविवार, अप्रैल 2Digitalwomen.news

लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार, बेटी ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जानकारी

Lalu Prasad Yadav shows signs of improvement at AIIMS-Delhi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है। लालू प्रसाद यादव का दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है। आज सुबह लालू की बेटी मीसा भारती ने फेसबुक पर तस्वीर शेयर की। जिसमें मीसा भारती ने लिखा कि लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है। ‌

मीसा भारती ने फेसबुक पर लिखा कि आप सब की दुआओं और एमस दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देखरेख से लालू प्रसाद की तबीयत में काफी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू प्रसाद यादव जी से बेहतर कौन जानता है। अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें। बता दें कि पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव पटना स्थित राबड़ी देवी आवास पर सीढ़ियों से गिर गिर गए थे। इलाज के लिए लालू को पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। यहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें एअरलिफ्ट कर दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: