ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आज दे सकते हैं इस्तीफा ! भारतीय मूल के ऋषि सुनाक नई जिम्मेदारी के लिए सक्रिय

UK Prime Minister Boris Johnson will likely resign as Prime Minister today
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज इस्तीफा दे सकते हैं। पिछले पांच दिनों से जॉनसन सरकार के कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद बोरिस जॉनसन पर प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि, वो तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता। बता दें, बीते दिन उनकी सरकार में कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है। उनकी सेक्रेटरी सिमन हर्ट ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह 30 जून को डिप्टी चीफ व्हिप की पोस्ट पर क्रिस पिंचर का अपॉइंटमेंट है। पिंचर सेक्स स्कैंडल में फंसे थे। इसके बाद ही ब्रिटिश कैबिनेट से इस्तीफे का सिलसिला जारी हो गया। गौरतलब है कि पिंचर की नियुक्ति और जॉनसन के काम करने के तरीके से नाराज 50 मंत्री और सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। इन लोगों का कहना है कि ब्रिटिश पीएम सब जानते थे, इसके बावजूद अपॉइंटमेंट किया। सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ता जा रहा है कि 36 घंटे पहले ही मंत्री बनाए गए मिशेल डोनेलन ने भी इस्तीफा दे दिया। नए प्रधानमंत्री की रेस में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और फॉरेन कॉमन वेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स सेक्रेटरी लिज ट्रस आगे हैं। कोरोना राहत पैकेज के कारण सुनक खासे लोकप्रिय हैं। पीएम पद की दावेदारी में आगे चल रहे ऋषि सुनाक के घर पर खासी गहमा गहमी रही। ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति भी एक्टिव हो गई हैं। अक्षता इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: