
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के शॉपिंग सेंटर में फायरिंग में 3 लोग की मौत, कई घायल

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
रविवार देर रात यूरोप के देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक शॉपिंग सेंटर में फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। कई घायल भी हुए हैं। इस शॉपिंग मॉल में लोगों की भारी भीड़ थी। उसी दौरान हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी।




फायरिंग के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए। इस मामले में एक 22 साल के डैनिश युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना फिल्ड्स शॉपिंग मॉल में उस वक्त हुई जब यहां छुट्टी का दिन होने की वजह से काफी लोग मौजूद थे। इस दौरान अचानक फायरिंग और चीखने की आवाजें सुनाई दीं। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।