मोतिहारी में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, भेलाही स्टेशन के पास हुआ हादसा

Train catches fire at Motihari station
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज बिहार में एक बड़ा हादसा टल गया। पूर्वी चंपारण में ट्रेन में भीषण आग लग गई । रक्सौल से नरकटियागंज के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन के इंजन में आग लग गई । रविवार सुबह भेलाही स्टेशन के पास पुल संख्या 39 के नजदीक अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुंआ काफी उंचाई तक उठ रहे थे। हालात बहुत भयावह हो गए थे लेकिन कंट्रोल कर लिया गया। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को बढ़ने से रोका। भेलाही स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर गाड़ी को रोक दिया गया। आनन फानन में ट्रेन से इंजन काट कर अगल कर दिया गया । दमकल की गाड़ी को घटना स्थल पर आग बुझाने भेज दिया गया है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। जानकारी मिली है कि ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए। यह ट्रेन सुबह पांच बजे कर दस मिनट पर रक्सौल से नरकटियागंज के लिए ट्रेन खुली थी। आग बुझाने का काम अभी जारी है। रेलवे आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: