गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

राजधानी की तस्वीर, पहली बारिश में ही दिल्ली की खुली व्यवस्था की पोल

Rain nightmare for Delhi, once more
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गुरुवार को पूरे उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर तक जमकर बारिश हुई। इस बारिश में दिल्ली पूरी तरह तरबतर हो गई। लेकिन हर साल की समस्या फिर एक बार दिखाई दी। सड़कों पर लबालब पानी भर जाने से घंटों तक वाहन फंसे रहे। दिल्ली में मानसूनी बारिश की दमदार शुरुआत हुई है। यहां के सफदरजंग में 6 घंटे में 110 मिलीमीटर पानी गिरा। ये बीते 14 साल में जून में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस पर भी कई जगह पानी भर गया। उधर, बिहार में अब तक सामान्य से 254% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में भी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: