

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
गुरुवार को नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में एक दर्दनाक हादसे से पूरे देश भर में शोक छाया रहा। मणिपुर के नोनी जिले में रेलवे कंस्ट्रक्शन कैंप के पास लैंडस्लाइड से 13 लोगों की मौत हो गई। इस प्रोजेक्ट के तहत जिरीबाम से इंफाल तक रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। इसकी सुरक्षा में टेरिटोरियल आर्मी के जवान लगाए गए हैं। इनमें से कई मलबे में दब गए। मरने वालों में 7 जवान भी हैं। एनडीआरएफ ने रात और दिन भर चलाए रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 जवानों समेत 18 लोगों को बचा लिया।