
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले कन्हैया लाल साहू की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई और वह भी वीडियो बनाकर वह सिर्फ एक इंसान की हत्या नहीं है बल्कि उससे धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का भी काम किया गया। किसी की सिर्फ इसलिए हत्या कर देना कि उसका बेटा भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट कर देता है, काफी शर्मनाक है। इस हत्या के बाद सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।
कन्हैया लाल साहू को उनकी दुकान पर ही धोखे से गला रेत कर मार दिया गया। इसके बाद तमाम सेलिब्रिटीज और राजनेता सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं। वहीं बेबाक राय रखने के लिए मशहूर भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने भी ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की। अमित ने ट्वीट कर लिखा,
‘उदयपुर में जो हुआ वह पूरी तरह से अराजकता का उदाहरण है, जहां एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए धर्म के नाम पर एक गरीब दर्जी की सिर कलम कर दिया गया। अब उसके मानवाधिकारों के बारे में क्या? उसके परिवार के बारे में क्या? उसके धर्म के बारे में क्या?’
बता दें अमित मिश्रा के अलावा कई सेलिब्रेटी ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बातें रखी हैं। एक ट्वीटर यूजर्स ने तो यह भी कहा है कि अगर नुपूर शर्मा के नाम पर इस तरह की निर्मम हत्या हो सकती है तो सोचिए कि खुद नुपूर शर्मा को लेकर ऐसे लोगों के अंदर कितनी घृणा भरी हुई है। पैगंबर मोहम्मद को लेकर शुरु हुए बवाल के बाद इस पर दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी बयान जारी किया है। वीडियो जारी करते हुए शाही इमाम ने हत्या की निंदा की है और इसे गैर इस्लामिक और अमानवीय कहा है। यह न केवल कायरता का कार्य है, बल्कि गैर-इस्लामिक, अवैध और अमानवीय भी है। सभी भारतीय मुसलमानों की ओर से मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”