शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

उत्तराखंड में अब घर बैठे ही लोग करा सकेंगे ई- एफआईआर, वर्चुअल से जुड़ेंगे थाने

Uttarakhand Online FIR
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अब उत्तराखंड के वासियों को रिपोर्ट दर्ज कराने में परेशानी नहीं होगी। घर बैठे ही ई- एफआईआर करा सकेंगे। अभी तक लोगों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन अब यह सिस्टम बदल जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित सचिवालय में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक। इस बैठक में सीएम धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को जल्द ई- एफआईआर की सुविधा मिलेगी। इसमें घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। प्रारंभ में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर कराई जा सकेगी। ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाइल एप से भी जोड़ा जाएगा। ई-एफआईआर की सुविधा के लिए वर्चुअल पुलिस थानों की स्थापना की जाएगी। सीएम ने बताया गया कि ई-एफआईआर के लिए अभी अधिसूचना जारी की जानी है। जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी। यहां इसका परीक्षण कर संबंधित थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा । सीएम धामी ने कहा कि ई एफआईआर से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। ‌ई-एफआईआर में अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए। शिकायत करने वाले को इसकी रिसिविंग भी मिल जाएगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, एडीजी वी मुरूगेशन, आईजी बिमला गुन्ज्याल, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल सहित गृह और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: