Bihar|Patna Police raids PU Hostel: पुलिस को छापेमारी के दौरान पटेल हॉस्टल में मिला बम बनाने की सामग्री


JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नई दिल्ली, 27 जून। अभी तक तो सिर्फ जेएनयू ही बदनाम था कि वहां देश विरोधी नारे लगाए जाते हैं, टुकड़े टुकड़े गैंग वगैरह वगैरह। लेकिन पटना यूनिवर्सिटी जो बिहार का एक नामी और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है, उसके हॉस्टल में बम बनाने की सामाग्री बरामद हुई है। पटना पुलिस ने बीती रात पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने पटेल छात्रावास के कमरे से बम बनाने का सामान बरामद किया है।
छापेमारी की खबर मिलते ही कमरे में रहने वाला छात्र फरार हो गया है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम का मामला दर्ज किया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हॉस्टल के कमरे में अलमारी का ताला तोड़ कर सामान बरामद किया है। बरामद समाग्रियों में स्टील के सात डिब्बे, दो टेप, तार से लपेटे दो डिब्बे, डिब्बों के भीतर 550 ग्राम पीले रंग का बारूद जैसा पदार्थ और 200 ग्राम सूतली बम शामिल है।
पुलिस का कहना है कि उसे पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के रहने और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बम बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और हॉस्टल में छापेमारी अभियान चलाया। जहां पर विस्फोटक सामाग्रियों को बरामद किया गया है।
अब समय-समय पर की जाएगी छापेमारी
पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न हॉस्टलों के छात्रों के बीच समय-समय पर आपसी लड़ाई, झगड़े होते रहते हैं। पटेल हॉस्टल से छापेमारी के दौरान बम बनाने का सामान बरामद होने के बाद अब पुलिस को निर्देशित किया गया है कि हर कुछ दिनों में छापेमारी अभियान चलाया जाए। मतलब ये कि पटना पुलिस जो पहले छोटे-छोटे झगड़े यूनिवर्सिटी में जाकर सुलझाया करती थी अब उसे यूनिवर्सिटी में बम बारूद ढूंढने का निर्देश दिया गया है।