37 साल पहले एयर इंडिया के कनिष्क विमान में हुए जोरदार ब्लास्ट से सहम गई थी दुनिया

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
23 जून 1985 को एयर इंडिया के कनिष्क विमान में हुए ब्लास्ट से भारत समेत पूरी दुनिया दहशत में आ गई थी। 80 के दशक में पंजाब में खालिस्तान अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर उग्रवाद चरम पर था। पंजाब जल रहा था । चारों तरफ सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल से लोगों का रात में निकलना भी मुश्किल हो गया था। इस विमान में ब्लास्ट की वजह पंजाब कनेक्शन भी सामने आया था। 1985 में आज के ही दिन एयर इंडिया के विमान ‘कनिष्क’ में ब्लास्ट हुआ था। ये विमान टोरंटो से मुंबई आ रहा था। इसे रास्ते में लंदन और दिल्ली में रुकना था। लंदन पहुंचने से 45 मिनट पहले अटलांटिक सागर के ऊपर विमान में जोरदार धमाका हुआ। उसमें सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई। इनमें 268 कनाडा के, 27 इंग्लैंड के, 10 अमेरिका के और 2 भारत के नागरिक थे। क्रू में शामिल सभी 22 भारतीय भी मारे गए। इनमें से सिर्फ 132 लोगों के शव ही समुद्र से निकाले जा सके। इस हमले में उग्रवादी सिख संगठन बब्बर खालसा का हाथ माना गया।