

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
महाराष्ट्र के सांगली जिले स्थित महिसाल गाँव में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सभी मृतकों के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम जारी है।


पशु चिकित्सक डॉ. माणिक यालप्पा वनमोर पत्नी रेखा माणिक वनमोर, मां अकताई यल्लप्पा वनमोर, बेटी प्रतिमा माणिक वनमोर, पुत्र आदित्य माणिक वनमोर, भतीजा शुभम पोपट वनमोर ने राजधानी होटल के पास वाले घर मे आत्महत्या की तो वहीं उनके शिक्षक भाई पोपट यल्लप्पा वनमोर, संगीत पोपट वानमोर, बेटी अर्चना पोपट वनमोर का शव दूसरे घर मे मिला।
आर्थिक तंगी हो सकती है आत्महत्या की वजह!!

आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की होगी। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना ने पूरे महिसाल गांव समेत सांगली जिले को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच की जा रही है एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।