
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय की 14 वर्षिय खिलाड़ी अनाहत सिंह ने थाईलैंड के पटाया में हुए अंडर-15 गर्ल्स एशियाई जूनियर्स स्क्वैश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इस चैम्पियनशिप का आयोजन बुधवार से रविवार तक थाईलैंड के पटाया शहर में किया गया था।
14 वर्षीय अनाहत ने फाइनल में हांगकांग के क्वांग एना को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया।
इसके पूर्व 14 वर्षिय अहानत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाये रखा और टूर्नामेंट में एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंची। अनाहत ने सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी व्हिटनी इसाबेल विल्सन को भी 3-0 से हराया था।
अब तक अनाहत के नाम कुल 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब हैं।
अनाहत सिंह एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी भी वर्ग में यूएस जूनियर ओपन और ब्रिटिश जूनियर ओपन जीतने का कारनामा किया है।
फ्रांस में विश्व जूनियर्स स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
अनाहत इस साल के अंत में फ्रांस के नैन्सी शहर में आयोजित होने वाली ‘विश्व जूनियर्स स्क्वैश चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं, 14 वर्ष की उम्र में भारत की तरफ से खेलने वाली वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगी।