
ऑस्कर विजेता स्क्रेनराइटर और निर्देशक ‘पॉल हैगिस’ को यौन शौषण के आरोप में दक्षिण इटली में किया गया नजरबंद

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
ऑस्कर विजेता कनाडाई स्क्रीनराइटर और निर्देशक ‘पॉल हैगिस’ को दक्षिणी इटली में यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप में नजरबंद किया गया है। हालाकि उनके वकील के अनुसार ‘पॉल’ ने इन सभी आरोपों से सीधे तौर पर इनकार किया है।
“पॉल हैगिस को रविवार को ब्रिंडिस के सरकारी वकील द्वारा जारी एक तत्कालीन आदेश के बाद हिरासत में लिया गया था और फिलहाल उन्हें ओस्टुनी में नजरबंद कर रखा गया है।
ऑस्कर विजेता निर्देशक पॉल हागिस पर एक युवा महिला को उसके मर्जी के खिलाफ दो दिन तक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।
उनके इटली के वकील मिशेल लाफोर्गिया के अनुसार गुरुवार तक उनसे एक न्यायाधीश द्वारा पूछताछ की जाएगी जिसके बाद यह तय होगा की उनकी हिरासत बढ़ानी है या नहीं।
वहीं उनके पर्सनल वकील प्रिया चौधरी का कहना है की “इटली के कानून के अनुसार मैं आपके सामने सबूत पेश नही कर सकती, लेकिन मैं आप सभी को विश्वस्थ करती हूं की पॉल निर्दोष हैं और उनके खिलाफ सभी आरोप कोर्ट में निराधार साबित होंगे।”