

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नेशलन हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चौथी बार ईडी के सामने पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने अब तक राहुल गांधी से लगभग 30 घंटे पूछताछ कर चुके हैं। इस बीच कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं। ईडी की कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली में जुट रहे हैं, तो वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में भी कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है।वहीं ईडी और अग्निपथ योजना के खिलाफ जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू हो गया। कई कांग्रेसी नेता यहां पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणस्वामी व अन्य नेता जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं। वहीं खबर है कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकता है।