
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में आज एक विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। सूझबूझ का परिचय देते हुए पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। पटना से दिल्ली जाने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट के यात्री बाल-बाल बचे । फ्लाइट में 185 लोग सवार थे। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के ठीक बाद इस विमान में खराबी आ गई। विमान के इंजन से आग के गोले निकलने लगे। आसपास के लोगों ने तेज धमाकों की आवाज भी सुनी। फुलवारी शरीफ और खगौल के लोगों ने विमान से निकलते आग के गोले साफ तौर पर देखे। इसके बाद तो इलाके में अफरातफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। इधर, विमान के पायलट को भी गड़बड़ी की जानकारी हुई, तो उसने बिना देरी किए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांगी।
#Pana: पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
— DW Samachar (@dwsamachar) June 19, 2022
#SG725 #SpiceJet #BREAKING #Bihar #PatnaAirport #PatnaNews @flyspicejet @PatnaAirport pic.twitter.com/k3J4DXRwOJ
बता दें कि पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट विमान ने रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के दौरान ही विमान के इंजन से धुआं निकलने लगा जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया । लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई। फिर इस विमान को वापस लाया गया। पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में खराबी के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट लैंडिंग कराई गई। विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद 185 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। खबर लिखे जाने तक अभी विमान के इंजन में आग लगने के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है। घटना की जानकारी पाते ही पटना के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे।