Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

हवा में अटकी सांसें: पटना से दिल्ली जा रहे विमान में लगी आग, पायलट की सूझबूझ से बची 185 यात्रियों की जान

Air trouble: SpiceJet flights return to Patna after bird hit, cabin pressurisation snag
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में आज एक विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। सूझबूझ का परिचय देते हुए पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। पटना से दिल्‍ली जाने वाले स्‍पाइस जेट की फ्लाइट के यात्री बाल-बाल बचे । फ्लाइट में 185 लोग सवार थे। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के ठीक बाद इस विमान में खराबी आ गई। विमान के इंजन से आग के गोले निकलने लगे। आसपास के लोगों ने तेज धमाकों की आवाज भी सुनी। फुलवारी शरीफ और खगौल के लोगों ने विमान से निकलते आग के गोले साफ तौर पर देखे। इसके बाद तो इलाके में अफरातफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। इधर, विमान के पायलट को भी गड़बड़ी की जानकारी हुई, तो उसने बिना देरी किए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांगी।

बता दें कि पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट विमान ने रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के दौरान ही विमान के इंजन से धुआं निकलने लगा जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया । लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई। फिर इस विमान को वापस लाया गया। पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में खराबी के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट लैंडिंग कराई गई। विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद 185 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। खबर लिखे जाने तक अभी विमान के इंजन में आग लगने के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है। घटना की जानकारी पाते ही पटना के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।