
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। वहीं बिहार में भी आज लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन का दौर चल रहा है। प्रदर्शन के दौरान बिहार में कई जगहों पर ट्रेनों में आगजनी और लूट जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। तो वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।


नीतीश सरकार ने राज्य के 12 जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है। जिन जिलों में इंटरनेट सुविधा पर रोक लगाई गई है, उनमें रोहतास, लखीसराय, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, नवादा, चंपारण और वैशाली शामिल हैं। यह रोक अलग 48 घंटे तक लागू रहेगी।