

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सत्य निकेतन स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को काटकर बदमाशों ने लाखों रुपये लूट लिए। आरोपियों ने लूट के दौरान एटीएम मशीन के लिए गैस कटर से काटकर इस्तेमाल किया। जिससे मशीन में आग भी लग गई। आग लगने के बाद भी बदमाशों ने एटीएम मशीन से रकम लूट ली। बैंक की ओर से मिली शिकायत के बाद साउथ कैंपस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि पुलिस को बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे पीसीआर के माध्यम से वारदात की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि सत्य निकेतन के पास बाजार में स्थित एक एटीएम को कुछ लोग काटने की कोशिश कर रहे हैं और एटीएम मशीन में आग भी लगी हुई है। यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, लेकिन सुबह-सुबह मौके पर सुनसान ही था। आसपास रहने वाले कुछ लोगों को आग लगने के बाद मामले की जानकारी हो गई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एचडीएफसी बैंक के एटीएम की कैश यूनिट पूरी तरह से खाली मिली। इसमें रखी नकद बदमाश लूट ले गए थे। पुलिस ने एटीएम के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक व क्राइम टीम ने भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से तीन बदमाशों की पहचान की गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।