

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जैतपुर थाना क्षेत्र के सिंधु फार्म इलाके में चोरों ने एक घर में घुसकर डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने जिस वक्त घर में घुसकर चोरी की, उस वक्त घर में कोई नहीं था। पीड़ित सुबह जब अपने घर पहुंचे तो देखा पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था और लाखों के गहने घर से गायब थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित राहुल कुमार अपने परिवार के साथ बदरपुर के सिंधु फार्म इलाके में रहते हैं और नोएडा स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर हैं। सोमवार को उनकी पत्नी अपने मायके फरीदाबाद गई थीं। जबकि राहुल पल्ला स्थित अपने मामा के घर डिनर करने गए थे। लेकिन खाना खाने के बाद वह वहीं सो गए और अपने घर नहीं आए। सुबह जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर के कमरे भी खुले थे। राहुल ने पुलिस को बताया कि अलमीरा के दोनों लाकर टूटे हुए थे और उसमें रखे करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने गायब थे। राहुल ने बताया कि इसी अलमीरा में उनकी बहनों, भाई, भाभी व मां के गहने रखे थे। उन्होंने बताया कि गहने सुरक्षित रहें, इसलिए सबके गहने एकट्टे अलमीरा में रखे थे लेकिन चोरों ने ताला तोड़कर पूरे गहने उड़ा लिए। राहुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण बदमाशों को अभी तक सुराग नहीं लग सका है।