
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सोमवार रात को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली ने आखिरकार राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। मंगलवार दोपहर भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । दीपक बाली को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा से सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचे। बता दें कि आज से उत्तराखंड में बजट सत्र भी शुरू हुआ है। डेढ़ माह पहले उत्तराखंड में आप की कमान संभालने वाले दीपक बाली ने सोमवार रात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है। काशीपुर के बड़े कारोबारी बाली करीब दो साल पहले आप में शामिल हुए थे। दीपक बाली इस बार विधानसभा चुनाव में काशीपुर से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे। पार्टी छोड़ने के बाद कोठियाल ने मदन कौशिक और पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया था।