बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

ईडी के सामने पेशी आज: ‘ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं’ के लगाए पोस्टर, विरोध में कांग्रेस करेगी सत्याग्रह, बढ़ी हलचल

Rahul Gandi to appear before ED today
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने जा रहे हैं। ईडी के अधिकारी राहुल गांधी से दोपहर 11 बजे पूछताछ करेंगे। ईडी के सामने राहुल की पेशी को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। हालांकि राजधानी दिल्ली में पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को राहुल गांधी के समर्थन में कई पोस्टर चिपकाए हैं । इन पर ‘सत्य झुकेगा नहीं’ और ‘राहुल जी संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं’, राहुल गांधी झुकेगा नहीं, जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं। इधर, राहुल की ईडी के सामने मनी लांड्रिंग केस में पेशी से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन के चलते कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है। ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और सत्याग्रह करेंगे। राज्यों में भी कांग्रेस नेता सोमवार को जांच एजेंसी के कार्यालयों तक मार्च निकालेंगे और सत्याग्रह करेंगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को भेजा गया ईडी का समन ‘निराधार’ है । राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड में कोई घोटाला नहीं हुआ। नेशनल हेराल्ड कंपनी ने यंग इंडिया कंपनी का बकाया चुकाया है और कर्मचारियों का वेतन दिया। हमने भाजपा सरकार की तरह भारत की सरकारी संपत्तियों को बेचा नहीं है। वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है। ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है। इससे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वो पेश नहीं हो पाई थीं। रविवार सोनिया की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: