

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कांग्रेस की अंतिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अभी हाल ही में राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव जीते रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गईं थीं। अभी तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सोनिया और राहुल गांधी को समन भेजा था। पहले उन्हें 8 जून को पेश होना था, लेकिन कोरोना होने के कारण यह समय सीमा बढ़ा दी गई है।