
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। यह हादसा बिहार के पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में हुआ। जानकारी के मुताबिक सभी लोग ताराबाड़ी से तिलक समारोह से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे, तभी टर्निंग पर स्कॉर्पियो सीधे तालाब में घुस गई। उसमें सवार 11 लोगों में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा देर रात डेढ़ बजे हुआ। हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई है। मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार थे। वहीं, पटना के दानापुर में एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई है।