शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

शानदार शॉट: उत्तराखंड का युवा खिलाड़ी अपनी फ्री किक स्टाइल से छाया सोशल मीडिया पर, देखें वीडियो

Viral Video: Uttarakhand boy scored such a goal that seeing that his head would spin, people on social media are comparing him with Ronaldo
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड का एक और युवा खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है। इस उभरते हुए खिलाड़ी का नाम है हेमराज जौहरी। ‌गुरुवार को जिला पिथौरागढ़ में फुटबॉल मैच के दौरान हेमराज फ्री किक स्टाइल से अचानक चर्चा में आ गए। इस मैच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेमराज के खेल से प्रभावित होकर आईएएस अधिकारी ने यह वीडियो वायरल किया है।

वीडियो में हेमराज जौहरी एक कॉर्नर शाट लेते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें बॉल कर्व करके गोल के अंदर चली जाती है। आमतौर पर ऐसा कर्व रोनाल्डो की फ्री किक में दिखने को मिलता है। यही कारण है कि लोग इस युवा फुटबॉलर की तुलना पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर रहे हैं। यह वीडियो एक आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने पोस्ट किया है। जो पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी क्षेत्र के जोहार क्लब में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का है। हेमराज के पिता टेलरिंग का काम करते हैं। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए और एक ने लिखा, ‘बेहतरीन कॉर्नर शॉट।’

Leave a Reply

%d bloggers like this: