गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

Daily Covid cases in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 36 हजार के पार

Daily Covid cases in India
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारत में पिछले 24 घंटे में 7584 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 24 और मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 747 हो गई है।

मालूम हो कि भारत में यह लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मामले में वृद्धि है। इससे पहले कल सुबह के अपडेट में 7240 मामले सामने आने की बात कही गई थी। ऐसे में आज 344 अधिक केस आए हैं। वहीं, बुधवार को 5 हजार से अधिक केस आए थे। सक्रिय मामले भी अब बढ़कर 36 हजार 267 हो गए हैं। कल के मुकाबले नए सक्रिय मामलों में 3769 का इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: