

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने सात जून को फ्रांस के चेटौरौक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में स्वर्ण पदक जीतते हुए अवनि ने 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम कर लिया है।

20 वर्षीय निशानेबाज अवनि ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालिंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं पोलैंड की एमिलिया बाबस्का ने कुल 247.6 अंक के साथ रजत पदक जीता है और स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने 225.6 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया है।
बता दें कि पिछले साल अगस्त में लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में SH1 श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद अवनि ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। जिसके बाद वह पैरालिंपिक में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

वैसे मालूम हो की भारत को इस स्वर्ण पदक का भागीदार बनने से चूकना भी पड़ सकता था क्योंकि अवनि टूर्नामेंट से तीन दिन पहले इसमें हिस्सा लेने से चूकने वाली थीं। उनके कोच और एस्कॉर्ट को वीजा से वंचित कर दिया गया था। हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया।