शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

योगी सरकार ने 21 आईएएस के किए तबादले, 9 जनपदों के बदले डीएम, देखें लिस्ट

Major reshuffle in UP bureaucracy as 21 IAS officers including DM of Kanpur and Lucknow transferred
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मंगलवार शाम को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 21 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। जिसमें 9 जिलों के डीएम भी हटाए गए हैं।

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश उद्योग विभाग भेजे गए हैं। वहीं, सूर्य पाल गंगवार लखनऊ के नए डीएम बनाए गए हैं। इसके अलावा, इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ के डीएम बने हैं। जीडीए वीसी करुणेश को गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को जीडीए वीसी का अतिरिक्त चार्ज भी मिला है।

कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा हटाई गई हैं। विशाख जी कानपुर के नए डीएम बनेंगे। बस्ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को बलिया भेजा गया है। जबकि जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन को बस्ती भेजा गया है। चांदनी सिंह को जालौन का डीएम बनाया गया है। इटावा, फिरोजाबाद के भी डीएम बदले गए हैं ‌

Leave a Reply

%d bloggers like this: