मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा। अपने फैंस के प्यार और स्पोर्ट के लिए लिखा खूबसूरत सा थैंक्यू मैसेज

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शान रहीं मिताली राज ने बुधवार, 8 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सबको चौंका दिया। इन बीते 23 वर्षों में मानव मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पर्याय बन चुकी थी। जब भी महिला क्रिकेट की बात आती थी मिताली राज का नाम हर भारतीय के जेहन में अपने आप घर कर लेता था। पिछले 23 साल से भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाए चल रही 39 वर्षीय मिताली राज ने आज ट्वीटर पर अपने सन्यास की घोषणा की।
मिताली का संदेश
मिताली राज ने 8 जून 2022 यानी कि बुधवार को ट्विटर पर अपने चाहने वालों के लिए एक लंबा संदेश जारी किया। जिसमें मिताली ने लिखा कि “मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले, पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे। यह सफर आज खत्म हो रहा है और आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।”