Samajwadi Party fields Asim Raja from Rampur while Dharmendra Yadav will contest from Azamgarh

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
समाजवादी पार्टी ने आखिरकार आजमगढ़, रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज दोनों सीटों पर नामांकन करने की आखिरी तारीख है। वहीं कांग्रेस पार्टी आजमगढ़ और रामपुर में चुनाव नहीं लड़ रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले आजमगढ़ से दलित चेहरा सुशील आनंद को प्रत्याशी बनाया था बाद में अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे ही सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के रामपुर से चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी लेकिन ऐन मौके पर यहां भी बदलाव किया गया है। रामपुर सीट से पार्टी ने आजम खान के खासमखास आसिम राजा को टिकट दिया है । आसिम राजा रामपुर के सपा महानगर अध्यक्ष हैं। इस सीट पर बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला पहले ही लिया था। जबकि बीजेपी ने घनश्याम लोधी को रामपुर सीट पर और दिनेश लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ सीट पर टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने इस बार दोनों सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि यूपी में लोकसभा की दो सीटों आजमगढ़ और रामपुर पर चुनाव हो रहा है। आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई है। इन दोनों सीटों पर 2 जून को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं आज नामांकन का आखिरी दिन है। 9 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।