
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद से संबंधित विवाद ध्यान देने के बाद भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही बीजेपी हाईकमान ने मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है।
बता दें कि भाजपा के प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक विवादित टिप्पणी की थी। इसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए थे। नूपुर शर्मा के दिए गए बयान के बाद शुरू हुए विवाद को शांत करने के लिए बीजेपी ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती।


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लेटर जारी करते हुए बताया कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं।यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के विरोध में हैं।