

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोबारा समन जारी किया है। ईडी ने पूछताछ के लिए राहुल गाँधी को 13 जून को तलब किया गया है। इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेता को दो जून को तलब किया था लेकिन, विदेश में होने के चलते वह पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे। राहुल गाँधी ने इसके बाद ईडी से समय मांगा था।
बता दें कि राहुल गांधी देश से 19 मई को रवाना हुए थे। वे 20 से 23 मई के बीच लंदन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उसके बाद से वे भारत नहीं लौटे हैं। राहुल गांधी के 5 जून तक स्वदेश लौटने की उम्मीद है। वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नोटिस जारी किया गया है। उन्हें आठ जून को ईडी ने तलब किया है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए जारी समन को लेकर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि, ‘जब कांग्रेस अंग्रेजों व उनके अत्याचार से नहीं डरी तो ईडी के नोटिस कैसे सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी तथा पार्टी का हौसला तोड़ सकते हैं? हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं। हम नहीं डरेंगे।’