आने वाले छह महीने में भारतीय क्रिकेट टीम की व्यस्त शेड्यूल जान लीजिए

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
70 दिन के आईपीएल के लंबे शेड्यूल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के एल राहुल की अगुवाई में इस वक़्त दक्षिण अफ्रीका का भारत इंतजार कर रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर भी टीम को जाना है, लेकिन इसी बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम पूरी तरह व्यस्त रहने वाली है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं से सजी टीम की कमान केएल राहुल के ऊपर है, जबकि उप कप्तान ऋषभ पंत बनाए गए हैं। इस सीरीज के 5 मैचों में पहला मैच (दिल्ली, 9 जून), दूसरा मैच (कटक, 12 जून), तीसरा टी20 (विशाखापत्तनम, 14 जून), चौथा टी20 (राजकोट, 17 जून) और आखिरी टी20 मैच (बेंगलुरु, 19 जून) में खेला जाएगा।


साउथ अफ्रीका के। साथ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया अधूरे सपने पूरे करने इंग्लैंड जाएगी। टीम इंडिया 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा रीशेड्यूल टेस्ट मैच खेलेगी जो पिछले साल कोविड की वजह से स्थगित हो गया था। इसके बाद 7, 9 और 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ 3 ट्वेंटी-20 मैच होंगे। 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होगी जो 17 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह दो T20 मैच खेलेगी।
इंग्लैंड आयरलैंड दौरा समाप्त करने के बाद भारत वहां से सीधे वेस्टइंडीज पहुँचेगी। वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वनडे मुकाबले से होगी। इसके बाद बाकी दो वनडे (24 और 27 जुलाई) इसी मैदान पर होंगे। फिर तीन अलग-अलग स्थानों पर पांच टी20 इंटरनेशल मैच खेले जाएंगे। 29 जुलाई को पहला टी20 ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेला जाएगा। फिर दूसरे और तीसरे टी20 मैचों का आयोजन वॉर्नर पार्क में होगा। 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आखिरी दो टी20 मैच खेले जाएंगे।