
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निवेश के महाकुंभ में उद्योगपतियों ने बड़े-बड़े एलान किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे। शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीसरे यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हुआ। समिट में शामिल होने के लिए देश के जाने-माने उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे। इस दौरान गौतम अडाणी ने राज्य में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का एलान किया। वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं, जिसमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी ने एलान किया कि हम अपने डेटा सेंटर को लेकर यूपी में हर साल एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद फ्रांस के उद्योगपति मैथ्यू एरिस ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में काम कर के बेहद उत्साहित हैं, हम तेजी से अपने प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश में अपनी ऑक्सीजन सप्लाई की पांचवीं यूनिट लगा रहे हैं, जिसके लिए 350 करोड़ का निवेश कर रहे हैं। इस यूनिट को हम मथुरा में लगाएंगे और पूरे उत्तर भारत में सप्लाई करेंगे। यह 2023 तक पूरा हो जाएगा।