सिंगर केके को कोलकाता में दी गई राजकीय सम्मान के साथ सलामी, अंतिम संस्कार कल
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके के आकस्मिक निधन पर पूरे देश भर के लाखों प्रशंसक शोक में डूबे हुए हैं।

उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनके चहेते सिंगर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। इसके साथ बॉलीवुड के तमाम लोगों ने केके के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने केके के निधन पर शोक श्रद्धांजलि दी है।
Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
कोलकाता से केके का पार्थिव शरीर फ्लाइट से मुंबई ले जाया जाएगा। केके का शव रात करीब 8:15 तक मुंबई पहुंचेगा। सिंगर का अंतिम संस्कार घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा। दिवंगत सिंगर की पत्नी और बच्चे कोलकाता पहुंच गए हैं। नम आंखों के साथ सिंगर केके के परिवार ने अंतिम दर्शन किए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड गायक बाबुल सुप्रियो भी मौजूद रहे।

इस मौके पर बंगाल सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ केके को सलामी दी। बता दें कि सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई थी। वो कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उधर पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी। सिंगर केके को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार कोलकाता में हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने केके के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केके ने मेरी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लिए गाना गाया था जो मेरे दिल के बेहद करीब है। फिल्म के क्लाइमेक्स का वह गाना मैं अक्सर गुनगुनाता रहता हूं। परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। वही बॉलीवुड सिंगर हरिहरन ने केके के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि केके काफी प्राइवेट इंसान थे। मेरे लिए यह पर्सनल लॉस है। परिवार के लिए बेहद ही दुखद की घड़ी है, मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाना जाता है। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती समेत अन्य भाषा की फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 3,500 जिंगल्स गाए थे।