बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

चित्तौड़गढ़ में आरएसएस की संयोजक की हत्या, शहर में धारा 144 लागू

Rajasthan: RSS convenor murdered in Chittorgarh
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंगलवार रात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संयोजक रत्न सोनी की हत्या की घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया है। प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरएसएस संयोजक रत्न सोनी देर रात एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान आपसी झगड़े में दूसरे समुदाय के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में रत्न सोनी की मौत हो गई।

वहीं इस हत्या से गुस्साए हिंदू पक्ष के लोगों ने शहर के मुख्य चौराहे को जाम कर दिया। यहां रातभर प्रदर्शन चला। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने बताया पूरे शहर में अलर्ट जारी किया गया है और अतिरिक्त पुलिसबल को तैनात किया जा रहा है।

आरोपियों के परिजन हिरासत में
पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: