Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

मशहूर सिंगर के होठ और चेहरे पर मिले चोट के निशान, पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

KK Death: Police registers case of unnatural death due to injury marks
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कोलकाता के नजरूल मंच में मंगलवार की रात को केके लाइव शो के बाद मशहूर सिंगर सिंगर केके की मौत हो गई। वहीं कोलकाता पुलिस ने मशहूर सिंगर की मौत के बाद न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सिंगर के चेहरे और होठ पर चोट के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार सिंगर ने होटल पहुंच कर उल्टी भी की थी। पुलिस ने होटल के शिफ्ट मैनेजर से पूछताछ की है। साथी होटल के सभी स्टाफ से भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही ह। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संगीतकार की मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य कारण से। दूसरी ओर, केके के शव को रात में मुर्दाघर में रखवाया गया है। आज बुधवार को एसएसकेएम अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। केके की पत्नी और बेटा सुबह शहर पहुंच रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद सिंगर के पार्थिव शरीर को उन्हें सौंपा जाएगा।

बता दें कि मंगलवार की शाम को कोलकाता के नजरूल मंच पर केके का लाइव था और उस शो के बाद केके की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें पहले अस्पताल ले जाया गया था और उसके बाद अस्पताल ले जाया गया था,जहां उनकी मौत हो गई थी।

Relates News