
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर की हत्या

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आतंकियों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक हाईस्कूल की हिंदू महिला शिक्षक पर आतंकियों ने हमला कर दिया। गोली लगने से महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शिक्षिका की पहचान रजनी पत्नी राज कुमार के तौर पर हुई है। वह जम्मू संभाग के जिला सांबा की रहने वाली थी। वारदात के बाद इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। वहीं कुलगाम जिले के अस्पताल में भी लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। इसे देखते हुए यहां पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस जघन्य आतंकी अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें मार गिराया जाएगा।
मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है इससे पहले हाल ही में 12 मई को राहुल भट्ट को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।