बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन नेताओं को दिया गया टिकट

Rajya Sabha Elections: Congress’s List Of 10 Candidates Out
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की इस सूची में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन ( पप्पू यादव की पत्नी), हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल है। वहीं राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को राज्यसभा भेजा जाएगा। बता दें कि 15 राज्यों की खाली 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख मंगलवार, 31 मई है।

Congress Rajya Sabha Candidate List

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रहे इन चुनावों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रविवार शाम को राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा की जारी की गई लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 नाम उत्तर प्रदेश से हैं‌ महाराष्ट्र से तीन नाम हैं। वहीं कर्नाटक, बिहार से दो-दो नाम हैं। इसके अलावा एक-एक नाम मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और राजस्थान से हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी की कोई खींचातानी नहीं है और प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में दोनों दलों का एक साझा उम्मीदवार होगा। सोरेन ने शनिवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की थी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: