
योगी सरकार ने यूपी के 11 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में ट्रांसफर किए हैं। गृह विभाग ने रविवार को 11 आइपीएस अफसरों की तबादला सूची को जारी किया है। इसमें छह जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।


आईपीएस आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली जिले का कप्तान बनाया गया है। अनिल कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी लखनऊ अनुभाग बनाया गया है। वहीं, संतोष कुमार सिंह को एसीपी वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस श्लोक कुमार को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया गया है। रायबरेली जिले के कप्तान को बदल दिया गया है अब आलोक प्रियदर्शी जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। आईपीएस अजीत कुमार सिन्हा अंबेडकरनगर जिले के एसपी बनाए गए हैं। तेज स्वरूप सिंह को कानपुर आउटर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह श्रीपति मिश्रा को डीआईजी पीएसी मुख्यालय बनाया गया है। देवरिया जिले के नए कप्तान के रूप में आईपीएस संकल्प शर्मा कमान संभालेंगे। शुभम पटेल को हमीरपुर जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं मैनपुरी के एसपी अशोक कुमार राय को एसपी संबद्ध पुलिस मुख्यालय किया गया है तो वहीं कमलेश दीक्षित को मैनपुरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।