शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

बंगाल में राज्यपाल को कुलाधिपति पद से हटाने की तैयारी शुरू, सीएम ममता संभालेंगी कमान

West Bengal: Cabinet Approves Making CM Chancellor of State Universities, Replacing Governor
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

(अधिकारों में कटौती)





पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज राज्य में राज्यपाल के अधिकारों को कम करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ममता बनर्जी ने जल्द ही बंगाल विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति हो सकती हैं। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 30 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद की कमान संभाली थी। तभी से राज्यपाल धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच मनमुटाव चला आ रहा है। साल 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों का टकराव खुलकर सामने आ गया था। बता दें कि किसी भी राज्य में राज्यपाल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भी होते हैं। लेकिन अब सीएम ममता राज्यपाल को इस अधिकार से हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। ममता सरकार के इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के तहत चल रही सभी यूनिवर्सिटीज में अब राज्यपाल नहीं बल्कि राज्य का मुख्यमंत्री कुलाधिपति होगा। सरकार इसे अमल में लाने के लिए जल्द ही विधेयक पेश करेगी। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को अपनी मंजूर करने के संकेत दिए हैं। विधानसभा में जल्द लाया जाएगा विधेयक बसु ने कहा कि गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी है। इस प्रस्ताव को जल्द ही विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा। फिलहाल राज्यपाल ही सभी यूनिवर्सिटीज के कुलाधिपति हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही विश्विद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बंगाल में रस्साकसी की खबरें सामने आई थीं। बंगाल की ममता सरकार ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार की सहमति के बिना कई कुलपतियों की नियुक्ति कर दी। इसलिए राज्यपाल की शक्तियां कम करने के लिए ममता सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: