रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

काबुल में बुधवार को हुए चार बम बिस्फोट, लगभग 16 लोगों की मौत

Afghanistan: 16 killed as four blasts tear through minibuses
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक मस्जिद और उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में तीन मिनी बसों में विस्फोट की घटना सामने आई हैं। इस विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संख्या अभी बढ़ सकती है।

इस घटना के बारे में बल्ख प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने बताया कि बम शहर के विभिन्न जिलों में तीन मिनी बसों पर रखे गए थे। उन्होंने कहा कि धमाकों में 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं। बल्ख स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख नजीबुल्लाह तवाना ने कहा कि वाहनों में हुए विस्फोटों में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

इसके अलावा आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि बुधवार देर रात राजधानी काबुल में एक मस्जिद के अंदर एक और बम विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। वहीं काबुल के एक अस्पताल ने ट्वीट किया कि मस्जिद विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मस्जिद में एक पंखे के अंदर बम रखा गया था। हालांकि बुधवार को हुए चार बम हमलों की अभी तक किसी आतंकी समूह जिम्मेदारी नहीं ली है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: